सीमा शुल्क आयुक्तालय पटना के अंतर्गत सीमा शुल्क प्रमंडल फारबिसगंज के अधिकारीयों के द्वारा दिनांक 23.04.2025 को एक कारवाई में 9.12 लाख रूपये के कपड़ा एवं रेडीमेड गारमेंट्स को सीमा शुल्क अधिनियम के तहत जब्त किया गया।

विदित हो कि दिनांक 23.04.2025 को सीमा शुल्क (निवारण) प्रमंडल फारबिसगंज के अधिकारियों ने प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर भारत-नेपाल सीमा के समीप फुलकाहा के पास एक ओटो से विभिन्न प्रकार के कपड़ा एवं रेडीमेड गारमेंट्स को बरामद किया जिसे अवैध तरीके से बिना किसी वैध निर्यात कागजात के भारत से नेपाल ले जाने का प्रयास किया जा रहा था जिसको विफल करते हुए अधिकारीयों ने सीमा शुल्क अधिनियम के तहत ऑटो सहित जब्त कर लिया l जब्त किए गए कपड़ों में मुख्यतः साड़ी, सलवार शूट एवं कुर्ती है जिसका अनुमानित मूल्य 6.62 लाख रूपये है l गौर करने की बात यह है कि जिस ऑटो पे सामान लदा था वह बिना किसी नंबर का था l ऑटो का अनुमानित मूल्य 2.50 लाख रूपये है l
उपरोक्त कारवाई ए० डी० हेम्ब्रम, सहायक आयुक्त, सीमा शुल्क (निवारण) प्रमंडल फारबिसगंज के नेतृत्व में अन्य अधीक्षकों एवं निरीक्षकों के द्वारा की गई । फ़िलहाल इस बात की छान बीन की जा रही है कि उक्त तस्करी में कौन कौन लोग शामिल हैंl इसके लिए आगे अन्य विधि सम्मत जरुरी करवाई की जा रही है।इस पूरे प्रकरण का अहम पहलू यह है कि डा० मोहन कुमार मीणा, आयुक्त, सीमा शुल्क पटना के दिशानिर्देश में तस्करी को रोकने के लिए पटना सीमा शुल्क के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा हैl माननीय आयुक्त महोदय ने बताया कि तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा तथा और भी अधिक प्रबलता से इसका कार्यान्वयन किया जाएगा एवं इसमें संलिप्त लोगों के विरुध सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त अन्य विभागों यथा रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं और सूचना देने वाले व्यक्तियों का भी सीमा शुल्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस तस्कर निरोधक अभियान में भविष्य में भी बेहतर समन्वय और सहयोग अपेक्षित है ताकि ऐसी गैर कानूनी गतिविधि पर पूर्णविराम लग सके। इस सम्बन्ध में आयुक्त डा० मोहन कुमार मीणा ने यह भी बताया की तस्करी विरोधी अभियान में सहयोग करने वाले विभागों यथा रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं के अधिकारीयों एवं सूचना देने वाले व्यक्तियों को सीमा शुल्क अधिनियम के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि देने का भी प्रावधान है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com