आयोग सुनिश्चित करेगा - बच्चे के साथ किसी भी स्तर पर कोई अन्याय नहीं हो : डॉ. अमरदीप

दिव्य रश्मि के उपसम्पादक जितेन्द्र कुमार सिन्हा की खबर |
बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. अमरदीप एवं सदस्यगण - डॉ. हुलेश मांझी, शीला पंडित, डॉ. सुग्रीव दास एवं राकेश कुमार सिंह की पीठ ने बुधवार को बच्चों के अधिकार एवं संरक्षण से जुड़े मामलों की सुनवाई शुरू की। कुल तीन मामलों की सुनवाई हुई, जिनमें एक आर०टी०ई० और एक जे०जे० एक्ट से जुड़ा मामला था, जिसमें दो मामलों का निष्पादन कर दिया गया। वहीं एक अन्य मामले में अगली तिथि निर्धारित की गई।
बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. अमरदीप ने कहा कि आयोग बच्चों की बेहतरी के लिए अपने दायित्व को लेकर गंभीर है। हमलोगों ने सुनवाई की शुरुआत कर दी है। अब यह सिलसिला अवाध गति से जारी रहेगा। आयोग में जो न्यायिक शक्तियां निहित हैं उनका उपयोग कर आयोग यह सुनिश्चित करेगा कि किसी भी बच्चे के साथ किसी भी स्तर पर कोई अन्याय नहीं हो।
ध्यातव्य है कि सुनवाई में अध्यक्ष एवं सदस्यगण के साथ-साथ सचिव कौशल किशोर, आईएएस एवं विधि परामर्शी अजय कुमार उपस्थित थे। ----------
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com