Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

सच कहा बिलावल तुमने

सच कहा बिलावल तुमने|

डॉ अ कीर्ति वर्द्धन
सच कहा बिलावल तुमने, पाकिस्तान के अन्दर लड़ोगे,
सीमा पर तो भारतीय फौज, क्या खाकर उनसे लड़ोगे?
सिन्धु सतलुज नदीयाँ हमारी, सिन्धु जल भी हमारा है,
मिटा देंगे पाकिस्तानी नक़्शा, आतंकियों हमसे लड़ोगे?

नीतियाँ पूर्व शासकों की, तुमको सिर बैठा लिया,
आतंक के वंशजों को, उन्होंने सिर पर चढ़ा लिया।
तुष्टिकरण का खेल खेलकर, दुश्मन घर में पाले,
उनका सिर कटना निश्चित, जिसने सिर अडा लिया।

सच मान लो पाकिस्तान अब, टुकड़ों में बँटने वाला,
बलूचिस्तान अलग होगा, पी ओ के भारत आने वाला।
एल ए सी लाहौर में होगी, पहले भी तुमको बतलाया,
पंजाब सिंध प्रांत अलग हो, पाकिस्तान टूटने वाला।

खून की नदियाँ बहेंगीं, किसको धमका रहे हो,
मुजाहिर पाकिस्तान में, किसको समझा रहे हो?
इतिहास के पन्ने पलटना, पढना क्या औक़ात थी,
धोखे का इतिहास तुम्हारा, किसको लडवा रहे हो?

तुम सगे न बाप के, भाई के हुये न कभी,
जो अपनों के न हुये, गैर के हुये न कभी।
पाकिस्तानी वफा, किसी को भरोसा नहीं,
सत्ता के भूखे भेड़िये, क़ौम के हुये न कभी।


हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ