Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

काठमांडू में होंगे थावे विद्यापीठ के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन

काठमांडू में होंगे थावे विद्यापीठ के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन

दिव्य रश्मि के उपसम्पादक  जितेन्द्र कुमार सिन्हा की खबर |

कला, साहित्य और संस्कृति के विकास को समर्पित थावे विद्यापीठ के तत्वावधान में 11-12 अक्टूबर को काठमांडू में दो दिवसीय अधिवेशन का आयोजित होगा। उक्त जानकारी "काठमांडू अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन" के संयोजक महन्त डॉ. देवनायक दास ने दी।

उन्होंने बताया कि दो दिवसीय अधिवेशन में कई देशों के विद्वान, साहित्यकार, कलाकार, पत्रकार, साहित्यसेवी और समाजसेवी भाग लेंगे। अधिवेशन में भारत के एक दर्जन से अधिक राज्यों और 50 से अधिक शहरों से प्रतिभागियों की उपस्थिति होगी।

संयोजक महन्त डॉ. देवनायक दास ने अधिवेशन की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि अधिवेशन के पहले दिन निबंधन, भव्य उद्घाटन समारोह, तीन तकनीकी सत्रों का संचालन और रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। वहीं दूसरे दिन सुबह में गायन-वादन के साथ प्रभात फेरी निकलेगी। सम्मानोपाधियां ग्रहण करने वाले गणमान्यों लोगों को उपाधि प्राप्त करने के नियम - तरीकों से अवगत कराया जायेगा। मुक्त सत्र में सम्मानोपाधियां दी जाएंगी और रात्रि में कवि सम्मेलन होगा।

उन्होंने कहा कि इस अवसर पर 'थावे विद्यापीठ संदेश', 'शिव विशेषांक', 'अवध में राम (साझा संकलन)', 'भारतीय समाज और गांधी (साझा संकलन)' सहित दर्जनों पुस्तकों, पत्र - पत्रिकाओं का लोकार्पण भी होगा।वहीं, पत्र-पत्रिकाओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। साथ ही, चर्चित मासिक पत्रिका जिज्ञासा संसार के विशेषांक का लोकार्पण भी किया जाएगा।

संयोजक महन्त डॉ. देवनायक दास ने कहा कि इस अधिवेशन में थावे विद्यापीठ संदेश में होगा - विद्यापीठ संबंधी सभी जानकारियां। स्थापना से लेकर वर्तमान पदाधिकारियों, कार्यकारी विद्वत परिषद, सामान्य विद्वत परिषद के सदस्यों का संक्षिप्त परिचय। अबतक हुए सभी अधिवेशनों का प्रतिवेदन एवं सम्बंधित अधिवेशनों में उपाधि प्राप्त व्यक्तियों की सूची। थावे विद्यापीठ के पदाधिकारियों, उपाधि प्राप्त गणमान्य व्यक्तियों एवं शुभचिंतकों का अनुभव आदि। अगर कोई अपना विचार या अनुभव संदेश में प्रकाशित करवाना चाहते हैं या 'अवध में राम (साझा संकलन)', 'भारतीय समाज और गांधी (साझा संकलन)' में अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं तो, संबंधित सामग्री 31मई,2025 तक उपलब्ध करवा सकते हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि अधिवेशन में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के लिए ड्रेस कोड होगा, सफेद कुर्ता- पायजामा, केसरिया बंडी और लोगो वाली पगड़ी (पुरुष के लिए)। केसरिया बॉर्डर की सफेद (क्रीम कलर) साड़ी और लोगो वाली पगड़ी (स्त्री के लिए)। थावे विद्यापीठ का पट्टा (सम्मान के साथ)।भगवा स्कार्फ-बैज (सामान्य कार्यकर्ता - प्रतिभागी के लिए)। कुर्ता-पायजामा, बंडी एवं साड़ी की व्यवस्था प्रतिभागियों को स्वयं करनी होगी। पगड़ी, लोगो, स्कार्फ-बैज एवं पट्टा विद्यापीठ द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। 
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ