मलयपुर शिवालय में सात दिवसीय भागवत महापुराण कथा एवं नौ कुंडी गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन

जमुई बिहार से संवाददाता विकास कुमार सिंह की खबर ।
जमुई, मलयपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज, हरिद्वार के तत्वावधान में मलयपुर शिवालय रेलवे गेट के निकट एक सात दिवसीय भागवत महापुराण कथा एवं नौ कुंडी गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
यह आयोजन क्षेत्र में श्रद्धा, आस्था और आध्यात्मिक चेतना का संचार कर रहा है। कथा का शुभारंभ विधिवत कलश यात्रा एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।
कथावाचक ने अपने प्रवचनों में भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र, धर्म की महिमा, सत्कर्म और सेवा भाव का संदेश दिया। साथ ही, नौ कुंडी गायत्री महायज्ञ के माध्यम से पर्यावरण शुद्धि, मानसिक और सामाजिक उन्नति के लिए विशेष आहुतियाँ अर्पित की जा रही हैं।
आयोजकों ने बताया कि इस सात दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन प्रवचन, यज्ञ, भजन-संध्या एवं संस्कार समारोह आयोजित किए जाएंगे। समापन अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के सम्मिलित होने की संभावना है। स्थानीय ग्रामीणों और श्रद्धालुओं में आयोजन को लेकर अत्यंत उत्साह और श्रद्धा का माहौल है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com