Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

जब जब हुए धर्म विमुख,बाधाएं खड़ी हुईं सम्मुख

जब जब हुए धर्म विमुख,बाधाएं खड़ी हुईं सम्मुख

अधुना भौतिक चकाचौंध युग,
जीवन दशा दिशा चिंतनीय ।
सर्वत्र प्रगति दंभ गुणगान,
पर मानवता उत्थान दयनीय ।
तज निज संस्कृति संस्कार ,
गमन पाश्चात्य भोग विलास सुख ।
जब जब हुए धर्म विमुख,बाधाएं खड़ी हुईं सम्मुख ।।


प्रकृति परे जीवन शैली,
मोबाइल अंतर मस्त मगन ।
परिवेश प्रति चेतना शून्य,
अपनत्व हीन संबंध सदन ।
परंपरा मर्यादा मूल विलोप,
वासना तृप्ति कृत्य प्रमुख ।
जब जब हुए धर्म विमुख,बाधाएं खड़ी हुईं सम्मुख ।।


जर्जर परिवार समाज ढांचा,
परस्पर मेल मिलाप धूमिल ।
दया करुणा प्रेम सहयोग न्यून,
जीवन पर्याय यांत्रिक प्रमिल ।
धन संपदा पद मनुज मापदंड,
सत्य न्याय संग अथाह कष्ट दुःख ।
जब जब हुए धर्म विमुख,बाधाएं खड़ी हुईं सम्मुख ।।


हर दृष्टि अंतर वासना निर्झर,
स्पर्श संसर्ग कुत्सित प्रयास ।
हर वय नारी गात केंद्र बिंदु ,
कृत्रिम समता समानता उजास ।
करबद्ध निवेदन सभ्य नागरिकगण,
समग्र प्रयास नैतिकता उन्मुख ।
जब जब हुए धर्म विमुख,बाधाएं खड़ी हुईं सम्मुख ।।


कुमार महेंद्र


(स्वरचित मौलिक रचना)


हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ