Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

हर व्यक्ति को वितीय साक्षर होना जरूरी - सूर्यकांत

हर व्यक्ति को वितीय साक्षर होना जरूरी - सूर्यकांत

पटना - प्रेम यूथ फाउंडेशन की ओर से वितीय साक्षरता एवं सायवर सुरक्षा जीवन कौशल के विषय पर सेमिनार का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतुहा में किया गया । सेमिनार में चिकित्सक, परिचारिका एवं आशा बहनों ने भाग लिया । सेमिनार को संबोधित करते हुये सेवी के पूर्व उप महा प्रबन्धक सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि हमें चिट फंड कम्पनियों में पैसा लगाने से बचने की जरूरत है । उन्होंने नियमित बचत करने का आह्वान किया । उन्होंने बताया कि हम तत्कालिक लाभ के लिए चिट फंड कम्पनियों के जाल में फंस जाते है । हमें अपना पैसा हमेशा सरकारी स्कीमों एम म्यूचल फंड में ही इन्वेस्टमेंट करना चाहिए । सुकन्या योजना , अटल पेंशन योजना का लाभ उठाने की जरूरत है ।वहीँ मुख्यातिथि सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह ने कहा कि अंजान लोगो से सोशल मीडिया पर कदापि दोस्ती न बढ़ाये । सायवर ठग लॉटरी, सरकारी योजना,गिप्ट के नाम पर लोगो को गुमराह कर ओटीपी मांगकर पैसा निकाल रहा है । तेजी से डिजिटल आरेस्ट, सेक्स टॉर्शन की घटना बढ़ी है कोई भी व्यक्ति आपको पुलिस या जज बन कर कॉल करे और पैसा के माँग करता हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करे । अनचाहे एप कभी भी अपलोड न करें । सोसल मीडिया का उपयोग सावधानी से करें निजी सूचना साझा न करें । किसी भी तरह के धोखाधड़ी होने पर सायवर थाना से सम्पर्क करें । आपातकाल आप 112 डायल करें और थाना को सूचित करें हम मदद के लिए तैयार है । वही गांधीवादी प्रेम जी ने लोगो से नियमिति बचत करने और धोखाधड़ी से बचने का सलाह दिया है । उन्होंने बताया कि साइबर ठग रोज अपना हथकंडा बदल रहा है अब तो बच्चा पैदा करने के ही नाम पर ठगी कर रहा है । बिहार के नवादा साइबर ठगों का हब बनता जा रहा है ।शिशुपाल कुमार सचिब लाइफ लाइन ऑक्सीजन बैंक फतुहाने बताया कि सायवर सुरक्षा आज के परिवेश में आवश्यक है । चिकित्सा पदाधिकारी अनिल कुमार प्रभात ने लोगो को सायवर ठग से बचने का सरल उपाय है कोई भी लोभ दे रहा है तो आप सतर्क हो जाये । मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, बीसीएम सुनीता कुमारी, यूनिसेफ के रीता कुमारी, पत्रकार सुधीर कुमार सिंह, भूषण प्रसाद, अमरेश कुमार सिंह, इं सुरजीत कुमार,हिमांशु शर्मा, शिबम कुमार, सन्नी कुमार समेत सैंकड़ो लोग उपस्थित रहे ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ