Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

राम भक्त हनुमान जी

राम भक्त हनुमान जी

राम कृष्ण हनुमान की
करते सब बातें। 
करे नहीं अमल पर
उनके आचरणों को।। 

आये जब संकट तो
याद आये हनुमान। 
हे संकट मोरचन तुम
हरो हमारे कष्ट। 
मैं अर्पित करूँगा
तुम्हें घी और सिंदूर। 
सुख शांति मुझे दो 
मेरे पालन हार।। 

बात करे जब भी
हम मर्यादाओं की। 
याद आ जाते है
श्रीराम चंद्र जी। 
उन जैसा कोई और
नहीं हैं मर्यादापुरूषोत्तम। 
इसलिए हर नारी पूजे
उन्हें श्रध्दाभक्ति से।। 

अब हम बात करें
स्नेहप्यार मोहब्बत की। 
मनमें याद आ जाते 
हमें मुरली वालेजी। 
कितनी लीलाएं रची
प्यार मोहब्बत की। 
इसलिए अमर है जगमें
राधा कृष्ण की जोड़ी।। 

राम कृष्ण हनुमान की
करते सब बातें। 
करे नहीं अमल पर
उनके आचरणों को।। 

सभी पाठको को हनुमान जयन्ती की बहुत बधाई और शुभ कामनाएं। संकट मोरचन आपकी मुरादें पूरी करें। 

जय जिनेंद्र 

संजय जैन "बीना" मुंबई

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ