मिजोरम व नई दिल्ली से साधारण सभा में भाग लेने आए प्रतिनिधियों का पाटलिपुत्र जंक्शन पर भव्य स्वागत

विश्व का सबसे बड़ा गैर-सरकारी शैक्षिक संगठन विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय साधारण सभा बैठक में भाग लेने आए मिजोरम के श्री धन कुमार चाकमा एवं नई दिल्ली से आए लोक शिक्षा समिति, बिहार के अध्यक्ष व सुप्रसिद्ध चिकित्सक डा.सुधा बाला जी भव्य स्वागत पाटलिपुत्र जंक्शन पर सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना के प्रधानाचार्य राकेश कुमार मिश्र के नेतृत्व एवं आचार्य बंधु-भगिनी के सौम्य उपस्थिति में उल्लासपूर्ण वातावरण भारतीय संस्कृति एवं परम्परा को प्रतिबिंबित करने वाले दृश्य को प्रस्तुत करते हुए आगत अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर एवं चंदन- रोड़ी लगाकर किया गया। अपने स्वागत से आह्लादित आगत अतिथियों ने कहा कि वास्तव में यह बिहार की धरती बुद्ध की बौद्धिकता, चाणक्य का चातुर्य,बाबू वीर कुंवर सिंह की वीरता, देशरत्न राजेन्द्र प्रसाद की मेधा शक्ति,गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों की अदम्य साहस, प्राचीन काल में ज्ञान- विज्ञान और अध्यात्म की डंका सम्पूर्ण विश्व में बजाने वाला नालंदा विश्वविद्यालय, बिक्रमशिला विश्वविद्यालय, अपनी शीतलता से सबको शीतल करने वाला नवादा जिला का ककोलत जलप्रपात, जनकल्याण के कार्यों के लिए संकल्पित महावीर मंदिर, पटना,सिल्क सीटी के नाम से सुविख्यात भागलपुर, सम्पूर्ण भारत के साथ -साथ विश्व के अन्य देशों में परिश्रम की प्रकाष्ठा करने वाले यहां के नौजवान, लोकनायक जयप्रकाश नारायण जैसे जननेता की कर्मभूमि बिहार, नाट्यकला के मर्मज्ञ भिखारी ठाकुर, राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर, बिहार केसरी डा श्री कृष्ण सिंह, महात्मा गांधी द्वारा चंपारण सत्याग्रह आंदोलन में आंदोलन को गति देने वाला बिहार में आना हम सबके लिए सौभाग्य की बात है।आज हम सब पावन भूमि बिहार की सोंधी महक से स्वयं गौरवान्वित अनुभव कर रहे हैं। स्वाभाविक रूप से यहां की अनुठी पहल से हम सब प्रेरित हो रहे हैं।इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना के आचार्य बंधु-भगिनी, अभिभावक बंधु-भगिनी, पूर्व छात्र की भी उपस्थिति रही।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com