Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

सरस्वती विद्या मंदिर कदम कुआं ने मनाया भगवान महावीर स्वामी का जन्मोत्सव |

सरस्वती विद्या मंदिर कदम कुआं ने मनाया भगवान महावीर स्वामी का जन्मोत्सव |

पटना। स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर कदम कुआं पटना में जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्मोत्सव मनाया इस बीच कार्यक्रम प्रमुख ने विद्यालय के भैया बहन के बीच भाषण प्रतियोगिता भी करवाया गया।शिशु वर्ग में बहन कृति , समृद्धि ने महावीर स्वामी जी की अच्छी संवाद प्रस्तुति की वही बाल वर्ग में बहन इशिका, अंजलि और किशोर वर्ग में उमा शंकर अच्छी भाषण दी। बच्चों ने महावीर की जन्म 599 ईसा पूर्व वैशाली नगर ग्राम कुंडल ग्राम, इश्कवाकु वंश के क्षेत्रिय राज में हुआ था । इनकी पिता सिद्दार्थ और माता त्रिशला के घर चैत्र मास के त्रयोदशी तिथि को वर्द मान के रूप में हुआ।यह पुत्र 30 साल की उम्र में राज परिवार की सुख को त्याग कर शांति वातावरण में सांसारिक माया की दर्द और पीड़ा की उपाय खोजने 12 वर्ष तक भटकते रहे ,राजगृह के पास जम्भिक्का ग्राम के निकट रिजजुपालिका नदी के तट पर शाल वृक्ष के नीचे ज्ञान की प्राप्ति की।जब ज्ञान की प्राप्ति हुई तब से वे महावीर के नाम से जाने गए।इनकी संवाद का संदेश था... अहिंसा,सत्य,अस्तेय ,ब्रह्मचर्य और त्यागें। जिसे पंचशील सिद्धान्त से जाना गया। पूरी दुनिया को अहिंसा परमो धर्मों की संदेश दिया। इसके अलावा असली शत्रु की भाव मनुष्य के अंदर क्रोध, घमंड, लालच और नफरत को बताया। महावीर की हर बाते आज भी लोगों को प्रभावित करती है और शांति भाव से हर प्राणियों ने सम्मान की गुण से समाविष्ट करती है। इस भावना से अभिभूत होकर आचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव जी ने अपनी बाते रखी। आचार्या वंदना जी और मीनाक्षी कुमारी जी महावीर स्वामी जी की कही। इस अवसर पर गोष्ठी संचालन के रूप में आचार्य किरण कुमारी, किरण शाही और प्रीति मिश्रा थी। ध्वनि संचालन आचार्य रिकेश तथा शिशु संपर्क प्रमुख पंडित वीरेंद्र त्रिपाठी जी उपस्थित रहे। सभा मंच की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ