राघव करुणा के सागर
जन-जन के आराध्य रामजी जगत तारणहारे है।कौशल्या राजदुलारे राघव दशरथ नयनतारे हैं।
राम नाम की महिमा भारी सबके रक्षक धनुर्धारी।
तिर जाते पत्थर पानी में हर लेते प्रभु पीर हमारी।
रामेश्वरम करी शिव पूजा रामसेतु निर्माण किया।
लंका पर जा करी चढ़ाई दंभ दशानन चूर किया।
राम भक्त हनुमान सरीखे भरत लखन प्रिय भाई।
जनकसुता संगिनी सीताजी सुग्रीव सखा मिताई।
राघव करुणा के सागर हैं सारी सृष्टि के करतार।
राम रसायन अमोध औषध सब सुखों के भंडार।
मर्यादा पुरुषोत्तम प्यारे श्रद्धा भक्ति है विश्वास।
जप तप ध्यान धरे योगी राम हर्ष भरा उल्लास।
राम श्रद्धा राम भक्ति राम ही जन जन की शक्ति।
आराधना अर्चना राम त्याग तपस्या लोभ विरक्ति।
अंतर्यामी सब सुखकारी जन हितकारी प्रभु राम।
राम सुमिरन है सच्चा बन जाते बिगड़े सब काम।
रमाकांत सोनी सुदर्शन
नवलगढ़ जिला झुंझुनू राजस्थान
रचना स्वरचित व मौलिक है
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com