रेल बसंत मेला एक सांस्कृतिक उत्सव, एकता और उल्लास का संगम है - सुरेन्द्र कुमार, कटिहार रेल मंडल प्रबंधक

- त्रिदिवसीय रेल बसंत मेला सांस्कृतिक उत्साह के साथ संपन्न
संवाददाता सुरेन्द्र कुमार रंजन की खबर |
"रेल बसंत मेला एक सांस्कृतिक उत्सव, एकता और उत्लास का संगम है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे कटिहार द्वारा आयोजित यह मेला नई ऊर्जा, भव्यता और सांस्कृतिक विरासत के रूप में आई है। यह तीन दिवसीय महोत्सव न केवल रेलवे कर्मचारी और उनके परिजनों के लिए बल्कि स्थानीय नागरिकों के लिए भी एक उत्साहजनक और अविस्मरणीय आयोजन सिद्ध हुआ है।" उक्त उद्गार कटिहार रेलमंडल के प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार ने रेलवे स्टेडियम कटिहार में आयोजित त्रिदिवसीय रेल बसंत मेला के समापन समारोह में व्यक्त किए।
पहले दिन कार्यक्रम का उद्घाटन कटिहार रेलमंडल प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार ,पूर्व उप मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक धीरज चन्द्र कालिता कटिहार की मेयर उषा देवी अग्रवाल और समाज सेवी अनिल चमरिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कटिहार रेल के मीडिया प्रभारी रीतेश कुमार ने हमारे संवाददाता सुरेन्द्र कुमार रंजन को बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मनीषा देवर्थ की प्रस्तुति से हुई। इसके बाद रॉक ऑन डांस ग्रुप ने शास्त्रीय और भारतनाट्यम फ्यूजन नृत्य प्रस्तुत किया । पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान से आए हुए कलाकार निकिता ने सैक्सोफोन पर मधुरप्रदर्शन किया।
इस मेले में मुख्य आकर्षण की केन्द्र रही बॉलीवुड की लोकप्रिय गायिका प्रिया मल्लिक जिन्होंने अपनी सुरीली आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। बिहार की सुप्रसिद्ध लोक गायिका श्याम शैलजा झा की प्रस्तुति भी अद्वितीय रही ।इनकी मधुर संगीत से श्रोता आत्मविभोर हो उठे।असम की प्रसिद्ध लोक गायिका निहारिका दत्ता ने अपनी गायकी से कटिहारवासियों का मन मोह लिया। बिहार के हास्य कलाकार राज सोनी ने तो दर्शकों को हंसा हंसा कर लोटपोट करा दिया। इसके अलावा संचित बसु एवं उनकी टीम द्वारा नृत्य नाटिका,असम का बिहू नृत्य और बिहार के पारंपरिक लोक नृत्यों ने तो कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
इसके अलावा कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय कलाकारों में किलकारी बाल भवन के कलाकार, गायिका पूजा स्वीटी,अपू्र्वा रत्न पोद्दार और बाल श्री सम्मान से सम्मानित मनीष कुमार का योगदान भी सराहनीय रहा।
इस मेले का मुख्य आकर्षण मिथिला पेंटिंग्स, पश्चिम बंगाल की कलाकृतियां ,आसाम के बांस उत्पाद, अन्य हस्तशिल्प और बिहार के पारंपरिक व्यंजन रहे। रेलवे के विभिन्न विभागों द्वारा भी स्टॉल लगाकर रेलवे से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारियां दी गई। बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रिक झूले लगाए गए थे और खान-पान के लिए स्थानीय व्यंजनों के साथ - साथ फास्ट फूड के भी स्टॉल लगाए गए थे।
इस अवसर पर कटिहार रेल मंडल के प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार द्वारा मंच पर सभी अधिकारियों के साथ स्मारिका का अनावरण किया गया जो आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा।उन्होंने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने में रेलवे के सभी विभागों की सहभागिता अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष इसे और अधिक समृद्ध व भव्य बनाने का प्रयास किया जाएगा। आगे आने वाले दिनों में इससे भी भव्य व रोमांचक आयोजन होंगे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com