बाबू वीर कुंवर सिंह की जीवन पर आधारित मनीषा श्रीवास्तव द्वारा गाए गीत का हुआ भव्य लॉन्चिंग

पटना : वीर कुँवर सिंह जात के नहीं बल्कि जमात के नेता थे। बिहार के महापुरुषों और ऐतिहासिक विरासत पर इस तरह के गीत व सिनेमा बनने चाहिए। मनीषा द्वारा वीर कुँवर सिंह जी के ऊपर बनाए इस गीत के साथ आगे भी इस तरह के कार्य करने की उम्मीद करता हूँ। उपर्युक्त बातें बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने बिहार संग्रहालय में बिहार की सुप्रसिद्ध लोकगायिका मनीषा श्रीवास्तव द्वारा गाए बायोग्राफी गीत बाबू वीर कुँवर सिंह अईसन ना जवानी देखनी के लॉन्चिंग के अवसर पर कही।
विदित हो कि बिहार के गौरव व 1857 क्रांति के महानायक वीर कुँवर सिंह के ऊपर सुप्रसिद्ध लोकगायिका मनीषा श्रीवास्तव ने गाया है। इस गीत को लिखा है संजय चतुर्वेदी ने जबकि संगीत दिया है प्रभाकर पांडेय ने। इसके वीडियो निदेशक अभिषेक भोजपुरिया हैं। बिहार संग्रहालय में हुए लॉन्चिंग के कार्यक्रम की अध्यक्षता अंजनी कुमार सिंह ने किया। आशीर्वचन सेवक संजयनाथ जी महाराज पीठाधीश्वर वामपीठ, विधायक रश्मि वर्मा, एम एल सी अनिल शर्मा, एम एल सी निवेदिता सिंह, भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने इस गीत का पोस्टर लॉन्चिंग किए। इस अवसर पर साहित्यकार, सिनेमा प्रेमी व लोकगीत प्रेमी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन सुमित श्रीवास्तव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन अशोक कुमार सिन्हा ने किया।
प्रस्तुति दुर्गेश मोहन, बिहटा, पटना (बिहार)हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com