पटना, 05 अप्रैल। आज जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान, पटना में बाबू जगजीवन राम की जयंती मनायी गयी। इस अवसर पर ‘बाबूजी’ के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक ने बाबू जगजीवन राम के संघर्ष को प्रमुखता से बताया।
बाबू जगजीवन राम को याद करते हुए उन्होंने कहा कि वे पूरी जिंदगी देश और वंचितों के हितों के लिए संघर्षरत रहे। वे स्वतंत्रता सेनानी के साथ-साथ देश के हाशिए पर पड़े लोगों के एक कद्दावर राष्ट्रीय नेता थे। अपने पचास वर्ष के संसदीय एवं राजनीतिक जीवन में ‘बाबूजी’ ने भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में अपनी कर्मठता एवं कार्यशैली से अमिट छाप छोड़ी। वे अत्यंत मददगार और सरल हृदय के नेता थे। वे लोगों के सुख-दुःख का ख्याल रखते थे। अंग्रेजी, हिन्दी और भोजपुरी भाषा पर उनका शानदार नियंत्रण था। वे एक ओजस्वी वक्ता थे।
कार्यक्रम में संस्थान के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी सहित कई लोगों ने ‘बाबूजी’ की चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com