मंत्री श्री कृष्णनंदन पासवान ने कर्नाटक के मांड्या जिले में गुड़ एवं गन्ना प्रोसेसिंग इकाइयों का किया निरीक्षण

पटना, 29 अप्रैल 2025:ः- बिहार सरकार के गन्ना उद्योग विभाग के माननीय मंत्री श्री कृष्णनंदन पासवान जी ने कर्नाटक के मांड्या जिले का अध्ययन दौरा कियाऔर वहाँ संचालित प्रमुख गुड़ (जैगरी) इकाइयों का निरीक्षण किया। इस यात्रा का उद्देश्य गन्ना उद्योग के विकास से जुड़े आधुनिक तकनीकों और सफल मॉडलों का अध्ययन करना था। उनके साथ विभाग के संयुक्त गन्ना आयुक्त श्री जे.पी.एन. सिंह भी इस दौरे में सम्मिलित रहे।

इस दौरान मंत्री महोदय ने मांड्या जिले के पांडवपुरा स्थित डत्छ ब्ंदम च्वूमत - ठपव त्मपिदमतपमे च्अजण्स्जकण् (च्ैैज्ञ) का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां के महाप्रबंधक और अधिकारियों से सतत गन्ना खेती, जैव-रिफाइनरी तकनीक और कृषि में नवाचारों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने आधुनिक प्रोसेसिंग यूनिटों की कार्यप्रणाली, ऊर्जा दक्षता और उत्पाद की गुणवत्ता का अवलोकन कर बिहार के लिए संभावित लाभों की पहचान की।
मंत्री श्री पासवान ने यह स्पष्ट किया कि बिहार में गुड़ उद्योग को संगठित रूप देने, आधुनिक मशीनों की स्थापना, किसानों को प्रशिक्षण देने और विपणन तंत्र को मजबूत करने की दिशा में कार्य योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने किसानों से संवाद कर उनके अनुभवों को भी सुना और स्थानीय सफलता की कहानियों को बिहार में लागू करने की इच्छा जताई।
30 अप्रैल को माननीय मंत्री जी आसपास के गन्ना क्षेत्रों और चीनी मिलों का भी भ्रमण करेंगे और गन्ना उत्पादकों से भेंट भी करेंगे ।
यह दौरा आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत राज्य के गन्ना किसानों को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com