तुम कभी रुठा न करो
मंद मंद मुस्कुराता चेहरा महकते गुलाब सा।मदमस्त हंसी अदाएं अंदाज खूब जनाब का।
मिलन का वादा कभी जानम यूं झूठा ना करो।
सारी दुनिया रूठ जाए तुम कभी रुठा ना करो।
नाजो नखरे सहेंगे संग संग हम मिलके रहेंगे।
दिल की बातें तुमको हम प्यार के नगमे कहेंगे।
तिरछी निगाहों से हमको तुम लूटा ना करो।
आओ मनाए तुमको तुम कभी रुठा ना करो।
सजना संवारना तेरा लहराते यूं केश काले।
कजरारे नैनो का जादू कर जाते हैं मतवाले।
आवाज देकर देखो जरा मुंह छोटा ना करो।
आओ घूमाएं तुमको तुम कभी रुठा ना करो।
मोरनी सी चाल तेरी छन छन बाजे पायलिया।
नथली के नखरे न्यारे गोरे गाल रिझाते पिया।
दिल के जुड़े हैं तार अक्सर तुम टूटा ना करो।
हंसकर बुलाओ हमको तुम कभी रुठा ना करो।
रमाकांत सोनी सुदर्शन
नवलगढ़ जिला झुंझुनू राजस्थान
रचना स्वरचित व मौलिक है
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com