ग़रीबों के मकानों और ज़मीनों पर, हक़ अगर अपना जताओगे,
गाँव नगर शहर सरकारी जमीनें भी, अगर अपनी ही जताओगे,वक्फ के बहाने मुल्क लुटने की साजिश, मुस्लिम आक्रांताओं,
मुल्क का निज़ाम मिट्टी में मिला देगा, गर ख़ानदानी जताओगे।
जो बेचते थे अफ़ीम तुष्टिकरण की, फ़क़त वोट की खातिर,
सनातन के भेष में इस्लामी भेड़िये, वो फ़क़त वोट की खातिर।
वक्फ बोर्ड, संविधान न्यायालय से अधिक बड़ा बनाने वाले,
गिरने की हद से ज़्यादा गिर गये, ये फकत वोट की खातिर।
मुल्क को टुकड़ों में बाँटा था इन्होंने, धर्म के आधार पर,
मुल्क की जमीनें भी बाँटी गयी, जनसंख्या के आधार पर।
फिर कौन सा वक्फ कौन सी ज़मीन, हिन्द में इनकी बची,
फिर कैसे ये भारतीय नागरिक, संविधान के आधार पर?
जो रह गये थे भारत में, वह गाँधी नेहरू की सियासत थी,
धर्म आधार पर बाँटकर यहाँ रोकना, कांग्रेसी शरारत थी।
किसी के बाप का हिन्दुस्तान कहने वाले, धर्म पर गये थे,
हिन्द को टुकड़ों में बाँटना तो, बस नेहरू की बगावत थी।
वक्फ में जमीनें मुगलकालीन, इतिहास बताते हैं,
मुगलों से पहले सनातन था, इतिहास छिपाते हैं।
मुगलों के बाद देश में, अंग्रेजों ने राज किया था,
फिर किस आधार पर मुल्क पर, हक जमाते हैं।
सत्ता को चाहिये अब, संविधान की समीक्षा करे,
अल्पसंख्यक कौन होगा, बात की समीक्षा करे।
कौन भारतीय नागरिक, संविधान के परिपेक्ष्य में,
हिन्दू राष्ट्र में नागरिकों के अधिकार, समीक्षा करे।
तुष्टिकरण किसी का न हो, बस योग्यता आधार हो,
शिक्षा सेवा चिकित्सा, सबको समान अधिकार हो।
जाति धर्म क्षेत्र के नाम, आरक्षण संरक्षण ख़त्म कर,
राष्ट्र विरोधी तत्वों के अधिकार ख़त्म, बहिष्कार हो।
सत्ता हो या न्यायपालिका, सबके अधिकार समान हों,
भ्रष्टाचार पर क़ानूनी शिकंजा, मनुस्मृति के समान हो।
शीर्ष पर बैठे या महत्वपूर्ण पदों पर, दोगुना जुर्माना हो,
क़ानून के संरक्षकों पर जुर्माना, चार गुणा के समान हो।
हर हाथ को काम के विकल्प, तलाशने होंगे,
तकनीकी शिक्षा व लघु उद्योग, तलाशने होंगे।
गुरुकुल पद्धति पर हो, शिक्षा का पुनः प्रारम्भ,
संस्कारवान- राष्ट्रवादी, नेतृत्व तलाशने होंगे।
डॉ अ कीर्ति वर्द्धन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com