दिव्य रश्मि के उपसंपादक जितेन्द्र कुमार सिन्हा, की खबर।
दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन ने राष्ट्र भक्त अभिनेता, निर्माता और निर्देशक मनोज कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की। उक्त जानकारी दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन के संस्थापक डॉ राकेश दत्त मिश्र ने दी।
उन्होंने कहा कि मनोज कुमार का योगदान भारतीय सिनेमा के साथ-साथ देश की संस्कृति और समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को कभी नहीं भुलाया जा सकता है।
फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने २ मिनट का मौन रख दिवंगत आत्म को श्रद्धांजलि अर्पित की।
डॉ मिश्रा ने बताया कि दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिन्हा ने श्रद्धांजलि सभा में बताया कि
मनोज कुमार न केवल फिल्म जगत में अपनी एक्टिंग से करोड़ों दिलों में स्थान पाया था, बल्कि अपने कार्यों और सामाजिक पहल के माध्यम से भारतीयता और राष्ट्रवाद को भी प्रोत्साहित किया था। उनके द्वारा फिल्म में निभाए गए किरदार हमेशा दर्शकों को प्रेरित करने वाला रहा हैं। उनका जीवन समर्पण, मेहनत और देशभक्ति का प्रतीक था।
उन्होंने बताया कि दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन के सचिव सुबोध कुमार सिंह ने कहा, "हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके योगदान को कभी नहीं भूलेंगे। उनका अभिनय, निर्देशन और राष्ट्रसेवा के प्रति उनका समर्पण हमारे समाज के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगा।"
दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन ने अभिनेता मनोज कुमार के परिवार और चाहने वालों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और उनके योगदान को हर संभव तरीके से सम्मानित करने की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया।
उक्त अवसर पर दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन के प्रेम सागर पाण्डेय, डॉ ऋचा दुबे, सुरेन्द्र रंजन एवं अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com