अभिभावक
उम्र की दहलीज पर उपर चढ़ने वाले युवाओं,तुम सदा अपनी मनमानी न कर,
कभी कुछ अभिभावकों का भी सुना करो।
वो तुम्हारे मार्ग दर्शक और हमेशा शुभचिंतक हैं,
उनकी बातों का अवहेलना न कर कुछ तो गुना करो।।
उनकी बातें ठकुरसुहाती और सदा मीठी नहीं होती,
क्योंकि उन्हें भय है इससे तुझे डाइबिटीज जैसा रोग हो जाएगा।
वो समय समय पर कड़वी बातों का घूंट पिलाते हैं,
उससे तुम्हारा मन मष्तिक और रक्त शुद्ध हो जाएगा।।
यह सोचो कि अभिभावक तुम्हारा जन्मदाता और रक्षक है,
वह तुम्हारे जीवन के लिए भला भक्षक कैसे हो जाएगा।
उनकी बातों का आदर और सम्मान और अनुपालन करने से ही,
तुम्हारा भविष्य जीवन विकसित और मंगलमय हो जाएगा।।
जय प्रकाश कुंवर
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com