Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

गन्ना किसानों को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने हेतु शिविर का सफल आयोजन

गन्ना किसानों को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने हेतु शिविर का सफल आयोजन

पटना-08 अप्रैल, 2025:ः- दिनांक 07.04.2025 एवं 08.04.2025 को बिहार सरकार के गन्ना उद्योग विभाग एवं विद्युत विभाग के संयुक्त तत्वावधान में क्रमशः भारत सुगर मिल्स, सिधवलिया एवं विष्णु सुगर मिल्स लिमिटेड, गोपालगंज के चीनी मिल परिसरों में विशेष विद्युत शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य गन्ना किसानों को उनकी फसलों की सिंचाई हेतु आवश्यक विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराना था ताकि गन्ने की उत्पादन क्षमता में वृद्धि हो सके और किसानों को अधिक लाभ प्राप्त हो।
इस दो दिवसीय आयोजन के दौरान सिधवलिया चीनी मिल क्षेत्र के लगभग 87 गन्ना किसानों एवं गोपालगंज चीनी मिल क्षेत्र के लगभग 29 किसानों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इन किसानों ने विद्युत आपूर्ति से संबंधित विभिन्न समस्याओं और आवश्यकताओं को अधिकारियों के समक्ष रखा। किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों ने मौके पर ही कई शिकायतों का समाधान किया।
इस अवसर पर भारत सुगर मिल्स, सिधवलिया के कुल 30 किसानों एवं विष्णु सुगर मिल्स लिमिटेड, गोपालगंज के 20 किसानों को तत्काल विद्युत कनेक्शन प्रदान किया गया। शेष किसानों की समस्याओं को दर्ज कर, उन्हें शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया।
विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा यह भी घोषणा की गई कि भविष्य में प्रत्येक माह इन दोनों चीनी मिल परिसरों में नियमित रूप से इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिससे शेष किसानों को भी विद्युत कनेक्शन का लाभ समय पर मिल सके। यह पहल गन्ना उत्पादन को बढ़ावा देने, किसानों की आय में वृद्धि करने तथा कृषि क्षेत्र में तकनीकी सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस संयुक्त प्रयास की सभी किसानों ने सराहना की और आशा व्यक्त की कि इस प्रकार की योजनाएं भविष्य में भी जारी रहेंगी।हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ