Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

विश्व धरोहर दिवस

आज विश्व धरोहर दिवस की समस्त माताओं बहनों एवं बंधुओं को सपरिवार हार्दिक बधाई एवं बहुत बहुत शुभकामनाऍं । आज विश्व धरोहर दिवस के उपलक्ष्य में एक छोटी सी रचना का प्रयास :

विश्व धरोहर दिवस

नेक विवेक होता जहाॅं ,
वहीं होता अभिषेक है ।
चाहे बॅंटे हों हम खंडों में ,
फिर भी तो हम एक हैं ।।
एक होते सारे के इशारे ,
एक पे सारे स्व को वारे ।
अनेक में एक हम सारे ,
एक धरा एक राष्ट्र हमारे ।।
नेक विवेक राष्ट्र धरोहर ,
विश्व धरोहर आज बना है ।
वसुधैव कुटुंबकम् मंत्र ये ,
भारत राष्ट्र लिए तना है ।।
राम कृष्ण धरती यह है ,
जिनका चरित्र हम गाते हैं ।
वही चरित्र लिया भारत ,
वही चरित्र हम निभाते हैं ।।
देव देवी ऋषि महर्षि भूमि ,
सभ्य शिष्ट जो उद्गार दिया ।
अतिथि रूप आगंतुक को ,
सादर स्नेह व प्यार दिया ।।
स्नेह मिला भारत को भी ,
राष्ट्र को नव आधार मिला ।
संसार के बीच रहकर ही ,
विश्व में अलग संसार मिला ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ