Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

आतंक के विरुद्ध,अब निर्णायक युद्ध हो

आतंक के विरुद्ध,अब निर्णायक युद्ध हो

वर्तमान काल वैश्विक पटल,
आतंकवाद विकट समस्या ।
मानवता पट दानवी तांडव,
भंग शांति सौहार्द तपस्या ।
नैतिक समर्थन एकता बल,
दनुज बाधा पथ अवरुद्ध हो ।
आतंक के विरुद्ध,अब निर्णायक युद्ध हो ।।


हाल पहलगाम घटनाक्रम,
संपूर्ण मानवता पर कलंक ।
जघन्य हत्या निर्दोष पर्यटक,
सिहरन कश्मीर सौम्य अलंक ।
धर्म नाम पूछ गोली प्रहार,
निंदनीय कृत्य प्रतिशोध अनिरुद्ध हो ।
आतंक के विरुद्ध,अब निर्णायक युद्ध हो ।।


रज रज अंतर क्रोध ज्वाला,
जन ह्रदय अथाह शौर्य उबाल।
रग रग स्पंदन प्रतिकार भावना,
घटना कारण अहम सवाल ।
तज जाति पंथ धर्म विभेद,
आतंक मूल विनाश ध्येय शुद्ध हो ।
आतंक के विरुद्ध,अब निर्णायक युद्ध हो ।।


हिंद सेना पराक्रम शौर्य पर्याय,
शासन तंत्र कदम ओजस्वी अग्र ।
रण बांकुरी अभिव्यंजना अद्भुत,
आतंक अंत हेतु रणनीति उग्र ।
सुख शांति न्याय बिंदु हित ,
आतंकी आका शीघ्र निरुद्ध हो ।
आतंक के विरुद्ध,अब निर्णायक युद्ध हो ।।


कुमार महेंद्र


(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ