हिंद ह्रदय में धधक रही,राष्ट्र प्रेम की ज्वाला
जननी जन्म धरा प्राण प्रिय,देश रक्षा दृढ़ संकल्प ध्येय ।
स्वाभिमान संग शीर्ष भाल,
रण क्षेत्र अंतर सदा अजेय ।
भारती आन बान शान हेतु,
शत्रु नामोनिशान मिटा डाला ।
हिंद ह्रदय में धधक रही,राष्ट्र प्रेम की ज्वाला ।।
विरोधी नित्य पथ कंटक सम,
उखाड़ फेंकना नैतिक कर्तव्य ।
सृष्टि संग अवतरण व्यंजना,
परम आधार पटाक्षेप संशय ।
मूल छवि अनुपमा अद्भुत,
विश्व गुरु पदवी रूप निराला ।
हिंद ह्रदय में धधक रही,राष्ट्र प्रेम की ज्वाला ।।
अटूट संबंध निज संस्कृति,
परंपरा संस्कार मर्यादा अहम ।
असत्य अन्याय विरुद्ध संघर्ष,
मातृभूमि वंदना आनंद पैहम ।
विज्ञान प्रौद्योगिकी ज्ञान पटल,
नित्य आच्छादित वैदिक उजाला ।
हिंद ह्रदय में धधक रही,राष्ट्र प्रेम की ज्वाला ।।
शौर्य साहस परिपूर्ण इतिहास,
नैसर्गिक सौंदर्य युक्त भूगोल ।
पूजा अर्चना साधना तार्किक,
सशक्त प्रहरी सात्विक मेलजोल।
समरसता सह असीम खुशियां,
चाह राह वरण वैजयंती माला ।
हिंद ह्रदय में धधक रही,राष्ट्र प्रेम की ज्वाला ।।
कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com