संकल्प : परिवर्तन की प्रथम सीढ़ी
संसार में जितने भी महान परिवर्तन हुए हैं, उनकी जड़ें किसी न किसी शुभ संकल्प में ही निहित रही हैं। संकल्प मात्र कोई क्षणिक मानसिक विचार नहीं होता, बल्कि वह एक शक्तिशाली बीज है, जिसमें समस्त उपलब्धियों का भविष्य छिपा होता है।
जब हृदय में शुभता के भाव प्रकट होते हैं, तो जीवन की दिशा स्वतः ही उज्जवल मार्ग की ओर बढ़ने लगती है। संकल्प से उत्पन्न विचार हमारे कर्मों को संचालित करते हैं, और यही कर्म क्रमशः हमारे भाग्य का स्वरूप रचते हैं।
इसलिए यदि हम अपने भविष्य को सुनहरा बनाना चाहते हैं, तो हमें अपने भीतर सद्विचारों और शुभ संकल्पों का रोपण करना चाहिए। संकल्प वह अदृश्य शक्ति है जो साधारण मनुष्य को भी असाधारण उपलब्धियों का अधिकारी बना सकती है।
सचमुच, जीवन में परिवर्तन बाहर से नहीं, भीतर से आरम्भ होता है — एक शुभ संकल्प के जन्म से।
. "सनातन"
(एक सोच , प्रेरणा और संस्कार)
पंकज शर्मा
(कमल सनातनी)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com