हमारी माटी हुई है लहू से लथपथ
डॉ रामकृष्ण मिश्र
हमारी माटी हुई है लहू से लथपथ
और तुम आतंकियों के गीत गाते हो।
जरा सोचो , तुम्हारा कोई मरा होता
शोक के उस दल दले बेसिर गड़ा होता
शान्त शीतल छाँह में दहके अगिन गोले
तुम्हारा भाई ्वहाँ शायद खड़ा होता।
दुश्मनी की तीव्रता ललकारती रहती
और तुम आतंकियों के गीत गाते हो।।
तुम्हे अपनी पीठ सत्ता धन अधिक प्यारे
देश धरती धर्म जनता सब लगेँ खारे
कहाँ ले जाकर रखोगे फालतू सामान
साँस चुकने भर तुम्हारे लगेंगे सारे।
कब रुकेगी राक्षसी विद्रूपता ऐसी
और तुम आतंकियों के गीत गाते हो।।
प्रश्न है इंसानियत से कहाँ छिप बैठी
जल रही घाटी निरंतर और चुप बैठी
क्रूरता के केघुओं को कुचलना होगा
सदाशयता भीत बनकर कहाँ है ऐसी।
क्रूरता के लिए बनना क्रूर ही पड़ता
हमारी माटी हुई है लहू से लथपथ
और तुम आतंकियों के गीत गाते हो।
जरा सोचो , तुम्हारा कोई मरा होता
शोक के उस दल दले बेसिर गड़ा होता
शान्त शीतल छाँह में दहके अगिन गोले
तुम्हारा भाई ्वहाँ शायद खड़ा होता।
दुश्मनी की तीव्रता ललकारती रहती
और तुम आतंकियों के गीत गाते हो।।
तुम्हे अपनी पीठ सत्ता धन अधिक प्यारे
देश धरती धर्म जनता सब लगेँ खारे
कहाँ ले जाकर रखोगे फालतू सामान
साँस चुकने भर तुम्हारे लगेंगे सारे।
कब रुकेगी राक्षसी विद्रूपता ऐसी
और तुम आतंकियों के गीत गाते हो।।
प्रश्न है इंसानियत से कहाँ छिप बैठी
जल रही घाटी निरंतर और चुप बैठी
क्रूरता के केघुओं को कुचलना होगा
सदाशयता भीत बनकर कहाँ है ऐसी।
क्रूरता के लिए बनना क्रूर ही पड़ता
और तुम आतंकियों के गीत गाते हो।।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com