Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

सोलह श्रृंगार महिमा अपार

सोलह श्रृंगार महिमा अपार

बिंदी शोभा आभा मंडल,
शीतलता अप्रतिम ज्योत ।
कुमकुम सह पुनीत अर्णव,
गुरुत्व बल अभिवृद्धि श्रोत ।
मांग अंतर सिंदुर मनोरम,
प्रिय दीर्घ आयुष साकार ।
सोलह श्रृंगार महिमा अपार ।।


नयनन निखार काजल संग,
मंगल दोष तीव्र निवारण ।
मेहंदी कर कमल श्रृंगार,
नेह अभिव्यंजना उदाहरण ।
लाल हरी रंग बिरंगी चूड़ियां,
सदा अनंत खुशियां आधार।
सोलह श्रृंगार महिमा अपार ।।


मंगलसूत्र सुहाग अनुपमा ,
दाम्पत्य पर्याय परिभाषा ।
नथ पट नित सौंदर्य निर्झर,
गजरा केश सुरभि अभिलाषा ।
सात्विक शालीन मांग टीका,
झुमके झुम आनंद धार ।
सोलह श्रृंगार महिमा अपार ।।


बाजूबंद उद्गम धन वैभव ,
स्वामित्य आहूत कमरबंद ।
बिछिया साहस शौर्य सेतु ,
पायल स्वर जीवन मकरंद ।
अंगूठी अंतर प्रणय अनुबंध ,
स्नान सह नव यौवन बहार ।
सोलह श्रृंगार महिमा अपार ।।


कुमार महेंद्र


(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ