अनंत मौन की ओर
अब मैं कुछ कहना नहीं चाहता,शब्द थक गए हैं,
भावनाओं की नाव बहते-बहते
किनारे भूल चुकी है।
मैं सुनना चाहता हूँ —
एक समर्थ, सच्ची आवाज़
जो भीतर तक उतर जाए,
जो मेरी आत्मा की गहराइयों को
पहचाने बिना चौंके,
जो न हो सिर्फ़ शोर
बल्कि मौन की गूंज से जन्मी हो।
कहीं हो ऐसी आवाज़,
तो मुझे उसका मार्ग बता दो।
अन्यथा —
इससे पहले कि
मेरा हर कथन
अर्थहीन हवा में बिखर जाए,
हर मंथन
शब्दों की दीवार से टकराकर
टूट जाए —
मैं उस मौन की शरण लेना चाहता हूँ
जो प्रतीक्षा नहीं करता उत्तर की,
जो प्रश्नों से मुक्त है,
जो मृत्यु नहीं,
बल्कि अंतिम विश्रांति है।
जहाँ न संघर्ष हो,
न स्वीकार, न अस्वीकार —
बस एक व्यापक ठहराव,
जिसमें
मैं विलीन हो सकूँ,
अपनी समस्त अभिव्यक्तियों सहित।
क्योंकि जब कोई सुनता नहीं,
तो कहने का अर्थ शून्य हो जाता है।
और शून्य की यही पुकार
कभी-कभी
सबसे गहरी होती है।
. स्वरचित, मौलिक एवं अप्रकाशित
"कमल की कलम से" (शब्दों की अस्मिता का अनुष्ठान)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com